Last updated on September 17th, 2024 at 12:49 pm
2024 का साल शुरू हो चुका है, और इस साल कुछ ऐसे स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे है जिसे देख कर आप दंग रह जायेंगे। तो उन्हीं स्मार्टफोन में से आज हम एक स्मार्टफोन की बात करने जा रहे है जिसका नाम है Honor Magic 6 Pro. आइए इस लेख में हम जानते है की इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन क्या क्या है Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन जल्द ही आपको भारतीय बाजार में देखने को मिलेगा और यह बहुत ही हाई लेवल की स्पेसिफिकेशन लेकर आता है आइए जानते है
Performance
Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस की बात की जाए तो इसमें Qualcomm Snapdragon Gen 3 का पावरफुल प्रोसेसर मिलेगा, जो की एक Octa Core प्रोसेसर है, जो 3.3GHz, Single Core, Cortex X3 3.2GHz, Penta Core, Cortex A720 पर काम करता है, और यह 64-bit Architecture और 4nm Fabrication पर बना हुआ है। इसमें 12 जीबी LPDDR5X रैम के साथ साथ Adreno 750 ग्राफिक्स लगा हुआ है।
Design
Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन की डिजाइन की बात की जाए तो इसमें Mineral Glass Back Panel होगा, जिसकी Height 6.4 inches (162.5 mm) Width 2.98 inches (75.8 mm) और Thickness 0.35 inches (8.9 mm) होगी। स्मार्टफोन के Weight की बात की जाए तो यह 225 ग्राम का होगा। स्मार्टफोन IP68 वॉटरप्रूफ और डस्टप्रूफ है। और इसमें फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स है।
Display
Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन में आपको 6.8 inches की 1280 x 2800 pixels की Punch Hole वाली OLED डिस्प्ले मिलेगी, जो Dolby Vision और HDR 10+ को सपोर्ट करेगी। डिस्प्ले की Pixel Density 453 ppi हैं, और यह 1 Billion Colors को प्रोड्यूस करता है, इसका Screen to Body Percentage 91.95% हैं। और यह डिस्प्ले 120Hz Refresh Rate को सपोर्ट करता है।
Camera
Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 1.4 Aperture के साथ 50 MP का होगा, जो OIS को सपोर्ट करता है, और सेकेंडरी कैमरा 2.0 Aperture के साथ 50 MP का होगा और यह Ultra Wide कैमरा होगा। और साथ ही स्मार्टफोन का तीसरा कैमरा एक Periscope Lens है जो की 180 MP का होगा, जिसका Aperture 2.6 हैं। और साथ में एक फ्लैशलाइट दी गई है, फ्रंट कैमरा की बात की जाए तो इसमें 50 MP का कैमरा दिया गया है।
स्मार्टफोन के पीछे के कैमरा की बात की जाए तो इससे 3840×2160 @ 30 fps, 1920×1080 @ 60 fps की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। और सामने के कैमरा से 3840×2160 @ 30 fps, 1920×1080 @ 60 fps की रिकॉर्डिंग की जा सकती है, और साथ ही साथ इसमें Slow Motion जैसे और कही फीचर्स मौजूद है।
Battery
Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन में आपको 5600 mAh की नॉन रिमूवेबल लिथियम पॉलिमर बैटरी मिलेगी जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी, साथ ही साथ यह 66W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी, और इसमें वायरलेस रिवर्स चार्जिंग का भी ऑप्शन होगा।
Storage
Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन की स्टोरेज की बात की जाए तो इसमें 256 जीबी की UFS 4.0 की स्टोरेज होगी। और इसमें स्टोरेज को SD Card के सहायता से बढ़ाया नही जा सकता है।
Software
Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम में आपको Andriod 14 के साथ Honor का Magic UI देखने को मिलेगा।
Connectivity
Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन में Dual Nano Sim के साथ साथ 5G और 4G VoLTE कनेक्टिविटी मिलेगी, और Wifi 6, Bluetooth 5.3 वर्जन मिलेगा, यह स्मार्टफोन USB OTG सपोर्ट के साथ आएगा, और इसमें GPS, Glonass जैसे फीचर्स होंगे, यह स्मार्टफोन में आपको NFC और IR Blaster मिलेगा।
Sound
Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन में Sound के लिए DTS Sound के साथ Dual Speakers दिए गए है। और साथ में Audio Jack Type C को सपोर्ट करेगा।
Sensors
Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन में आपको On Screen Fingerprint Sensor देखने को मिलेगा और साथ ही साथ Face Unlock Sensor भी इसमें मौजूद है। और अन्य Sensors की बात की जाए तो इसमें Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope जैसे Sensors मौजूद है।
Expected Price
Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन की अनुमानित कीमत 66,390 हो सकती है।
Frequently Asked Questions
1) Honor Magic 6 Pro में कौनसा प्रोसेसर मिलता है ?
उत्तर :- Honor Magic 6 Pro में आपको Qualcomm Snapdragon Gen 3 का पावरफुल प्रोसेसर मिलता है।
2) Honor Magic 6 Pro का Back Panel कैसा है ?
उत्तर :- Honor Magic 6 Pro का Back Panel Mineral Glass का है।
3) Honor Magic 6 Pro की Display कैसी है ?
उत्तर :- Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन में आपको 6.8 inches की 1280 x 2800 pixels की Punch Hole वाली OLED डिस्प्ले मिलती है।
4) Honor Magic 6 Pro का कैमरा कैसा है ?
उत्तर :- Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 1.4 Aperture के साथ 50 MP का होगा, जो OIS को सपोर्ट करता है, और सेकेंडरी कैमरा 2.0 Aperture के साथ 50 MP का होगा और यह Ultra Wide कैमरा होगा। और साथ ही स्मार्टफोन का तीसरा कैमरा एक Periscope Lens है जो की 180 MP का होगा, जिसका Aperture 2.6 हैं। और साथ में एक फ्लैशलाइट दी गई है, फ्रंट कैमरा की बात की जाए तो इसमें 50 MP का कैमरा दिया गया है।
5) Honor Magic 6 Pro में कितने mAH की बैटरी है, और क्या यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है ?
उत्तर :- Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन में आपको 5600 mAh की नॉन रिमूवेबल लिथियम पॉलिमर बैटरी मिलेगी जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
6) Honor Magic 6 Pro में कितने GB की स्टोरेज है, और क्या इसे SD Card की सहायता से बढ़ाया जा सकता है ?
उत्तर :- Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन की स्टोरेज की बात की जाए तो इसमें 256 जीबी की UFS 4.0 की स्टोरेज होगी। और इसमें स्टोरेज को SD Card के सहायता से बढ़ाया नही जा सकता है।
7) Honor Magic 6 Pro में कौनसा ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा ?
उत्तर :- Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम में आपको Andriod 14 के साथ Honor का Magic UI देखने को मिलेगा।
8) Honor Magic 6 Pro में कौनसी कनेक्टिविटी मिलेगी ?
उत्तर :- Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन में Dual Nano Sim के साथ साथ 5G और 4G VoLTE कनेक्टिविटी मिलेगी।
9) Honor Magic 6 Pro में आपको Sound के लिए कौनसा स्पीकर दिया हैं ?
उत्तर :- Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन में Sound के लिए DTS Sound के साथ Dual Speakers दिए गए है।
10) Honor Magic 6 Pro में कौन कौन से Sensors मौजूद है ?
उत्तर :- Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन में आपको On Screen Fingerprint Sensor देखने को मिलेगा और साथ ही साथ Face Unlock Sensor भी इसमें मौजूद है। और अन्य Sensors की बात की जाए तो इसमें Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope जैसे Sensors मौजूद है।
आशा है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। ऐसे ही और जानकारी आपको मिलती रहे उसके लिए आप हमारे साथ बने रहे, धन्यवाद