Google Pixel 9 Pro के खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स जानें

Last updated on December 9th, 2024 at 02:40 pm

Google Pixel 9 Pro को हाल ही में लॉन्च किया गया है और यह उन्नत टेक्नोलॉजी और प्रीमियम डिज़ाइन का बेहतरीन उदाहरण है। यह स्मार्टफोन उन लोगों के लिए खास है जो हाई-एंड फीचर्स और परफॉर्मेंस चाहते हैं। आइए जानें इसके प्रमुख फीचर्स क्या क्या है।

Google Pixel 9 Pro

Performance

Google Pixel 9 Pro स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस की बात की जाए तो इसमें गूगल का सबसे पावरफुल प्रोसेसर  Google Tensor G4 मिलता है, जो की एक Octa Core प्रोसेसर है, जो 3.1GHz Single core Cortex X4, 2.6GHz Tri core Cortex A720, 1.92GHz Quad core Cortex A520 पर काम करता है, और यह 64-bit Architecture और 4nm Fabrication पर बना हुआ है। और इसमें सेकेंडरी प्रोसेसर Titan M2 लगा हुआ है, इसमें 16 जीबी LPDDR5X रैम के साथ साथ Mali-G715 MP7 ग्राफिक्स लगा हुआ है।

Design

Google Pixel 9 Pro स्मार्टफोन की डिजाइन की बात की जाए तो इसमें Gorilla Glass Victus 2 Back Panel है, जिसकी Height 6.02 inches (152.08 mm), Width 2.83 inches (72 mm) और Thickness 0.33 inches (8.5 mm) है। स्मार्टफोन के Weight की बात की जाए तो यह 199 ग्राम का है। स्मार्टफोन IP69 वॉटरप्रूफ और डस्टप्रूफ है। और इसमें फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स है। और यह Porcelain, Rose Quartz, Hazel, Obsidian चार कलर्स में आता है।

Display

Google Pixel 9 Pro स्मार्टफोन में आपको 6.3 inches की 1280 x 2856 pixels की Punch Hole वाली LTPO OLED, Always-On display मिलती है, जो HDR 10+ को सपोर्ट करती है। और प्रोटेक्शन के लिए इसमें Corning Gorilla Glass Victus 2 दिया गया है, डिस्प्ले की Pixel Density 497 ppi हैं, और यह 16 Million Colors को प्रोड्यूस करता है, इसका Screen to Body Percentage 87.1 % हैं। और यह डिस्प्ले 120Hz Refresh Rate को सपोर्ट करता है।

Camera

Google Pixel 9 Pro स्मार्टफोन में आपको Triple कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 1.68 Aperture के साथ 50 MP का है, जो OIS और EIS को सपोर्ट करता है, और सेकेंडरी कैमरा 1.7 Aperture के साथ 48 MP का है और यह Ultra Wide कैमरा है। और इसका तीसरा कैमरा एक टेलीफोटो कैमरा है जो 48 MP का है और इसका Aperture 2.8 है, और साथ में Dual LED फ्लैशलाइट दी गई है, फ्रंट कैमरा की बात की जाए तो इसमें 42 MP का कैमरा दिया गया है। जिसका Aperture 2.2 हैं।

स्मार्टफोन के पीछे के कैमरा की बात की जाए तो इससे 7680×4320 @ 30 fps, 3840×2160 @ 60 fps, 1920×1080 @ 240 fps की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। और सामने के कैमरा से 3840×2160 @ 60 fps, 1920×1080 @ 60 fps की रिकॉर्डिंग की जा सकती है, और साथ ही साथ इसमें Dual Video Recording, Slow Motion, Video HDR, Video Pro Mode, Macro Video, Audio Zoom, Stereo recording जैसे और कही फीचर्स मौजूद है।

Battery

Google Pixel 9 Pro स्मार्टफोन में आपको 4700 mAh की नॉन रिमूवेबल लीथियम आयन बैटरी मिलती है जो 27W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, और यह स्मार्टफोन को 30 मिनिट में 55% चार्ज कर देती है। और इसमें 21W वायरलेस चार्जिंग है, और यह मोबाइल रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

Storage

Google Pixel 9 Pro स्मार्टफोन की स्टोरेज की बात की जाए तो इसमें 256 जीबी की USB 3.1 की स्टोरेज है। और इसमें स्टोरेज को SD Card के सहायता से बढ़ाया नही जा सकता है।

Software

Google Pixel 9 Pro स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम में आपको Andriod 14 के साथ Stock Android UI देखने को मिलता है।

Connectivity

Google Pixel 9 Pro स्मार्टफोन में Dual Sim के साथ साथ 5G और 4G VoLTE के साथ eSIM की कनेक्टिविटी मिलती है, और Wifi 6, Bluetooth 5.3 वर्जन मिलता है, यह स्मार्टफोन USB OTG सपोर्ट के साथ आता है, और इसमें NFC, GPS, Glonass जैसे फीचर्स है। और इसमें NFC का भी सपोर्ट दिया गया है।

Sound

Google Pixel 9 Pro स्मार्टफोन में Sound के लिए Dual Speakers दिया गया है। और साथ में Audio Jack Type C को सपोर्ट करता है।

Sensors

Google Pixel 9 Pro स्मार्टफोन में आपको On Screen Fingerprint Sensor देखने को मिलता है और साथ ही साथ Face Unlock Sensor भी इसमें मौजूद है। और अन्य Sensors की बात की जाए तो इसमें Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Barometer, Compass, Gyroscope जैसे Sensors मौजूद है।

Price And Availability

Google Pixel 9 Pro एक ही स्टोरेज वेरिएंट में आता है:

* 16GB रैम + 256GB स्टोरेज – ₹1,09,999

यह फोन Porcelain, Rose Quartz, Hazel, Obsidian चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, आप इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और अन्य प्रमुख ऑनलाइन रिटेलर्स से खरीद सकते है।

Frequently Asked Questions

1) Google Pixel 9 Pro में कौनसा प्रोसेसर मिलता है ?

उत्तर :- Google Pixel 9 Pro में आपको गूगल का सबसे पावरफुल प्रोसेसर Google Tensor G4 मिलता है।

2) Google Pixel 9 Pro का Back Panel कैसा है ?

उत्तर :- Google Pixel 9 Pro का Back Panel Gorilla Glass Victus 2 का है।

3) Google Pixel 9 Pro की Display कैसी है ?

उत्तर :- Google Pixel 9 Pro स्मार्टफोन में आपको 6.3 inches की 1280 x 2856 pixels की Punch Hole वाली LTPO OLED, Always-On display मिलती है, जो HDR 10+ को सपोर्ट करती है। और प्रोटेक्शन के लिए इसमें Corning Gorilla Glass Victus 2 दिया गया है।

4) Google Pixel 9 Pro का कैमरा कैसा है ?

उत्तर :- Google Pixel 9 Pro स्मार्टफोन में आपको Triple कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 1.68 Aperture के साथ 50 MP का है, जो OIS और EIS को सपोर्ट करता है, और सेकेंडरी कैमरा 1.7 Aperture के साथ 48 MP का है और यह Ultra Wide कैमरा है। और इसका तीसरा कैमरा एक टेलीफोटो कैमरा है जो 48 MP का है और इसका Aperture 2.8 है, और साथ में Dual LED फ्लैशलाइट दी गई है, फ्रंट कैमरा की बात की जाए तो इसमें 42 MP का कैमरा दिया गया है। जिसका Aperture 2.2 हैं।

5) Google Pixel 9 Pro में कितने mAH की बैटरी है, और क्या यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है ?

उत्तर :- Google Pixel 9 Pro स्मार्टफोन में आपको 4700 mAh की नॉन रिमूवेबल लीथियम आयन बैटरी मिलती है जो 27W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, और यह स्मार्टफोन को 30 मिनिट में 55% चार्ज कर देती है। और इसमें 21W वायरलेस चार्जिंग है, और यह मोबाइल रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

6) Google Pixel 9 Pro में कितने GB की स्टोरेज है, और क्या इसे SD Card की सहायता से बढ़ाया जा सकता है ?

उत्तर :- Google Pixel 9 Pro स्मार्टफोन की स्टोरेज की बात की जाए तो इसमें 256 जीबी की USB 3.1 की स्टोरेज है। और इसमें स्टोरेज को SD Card के सहायता से बढ़ाया नही जा सकता है।

7) Google Pixel 9 Pro में कौनसा ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा ?

उत्तर :- Google Pixel 9 Pro स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम में आपको Andriod 14 के साथ Stock Android UI देखने को मिलता है।

8) Google Pixel 9 Pro में कौनसी कनेक्टिविटी मिलेगी ?

उत्तर :- Google Pixel 9 Pro स्मार्टफोन में Dual Sim के साथ साथ 5G और 4G VoLTE के साथ eSIM की कनेक्टिविटी मिलती है, और Wifi 6, Bluetooth 5.3 वर्जन मिलता है, यह स्मार्टफोन USB OTG सपोर्ट के साथ आता है, और इसमें NFC, GPS, Glonass जैसे फीचर्स है। और इसमें NFC का भी सपोर्ट दिया गया है।

9) Google Pixel 9 Pro में आपको Sound के लिए कौनसा स्पीकर दिया हैं ?

उत्तर :- Google Pixel 9 Pro स्मार्टफोन में Sound के लिए Dual Speakers दिया गया है। और साथ में Audio Jack Type C को सपोर्ट करता है।

10) Google Pixel 9 Pro में कौन कौन से Sensors मौजूद है ?

उत्तर :- Google Pixel 9 Pro स्मार्टफोन में आपको On Screen Fingerprint Sensor देखने को मिलता है और साथ ही साथ Face Unlock Sensor भी इसमें मौजूद है। और अन्य Sensors की बात की जाए तो इसमें Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Barometer, Compass, Gyroscope जैसे Sensors मौजूद है।

और पढ़े :- realme gt 7 pro, सबसे पावरफुल प्रोसेसर और AI फीचर्स के साथ, जानिए डिटेल्स

और पढ़े :- Windows 11 Laptops with Snapdragon X Processors (स्नैपड्रैगन X प्रोसेसर वाले विंडोज 11 लैपटॉप)

और पढ़े :- ऑपरेटिंग सिस्टम का परिचय (Introduction to Operating System)

आशा है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। ऐसे ही और जानकारी आपको मिलती रहे उसके लिए आप हमारे साथ बने रहे, धन्यवाद

Jay Khapre

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जय खापरे है, मैं इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूं और इस वेबसाइट के माध्यम से कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल, टेक न्यूज और टेक्नोलॉजी से संबंधित सभी जानकारी आपको देता हूँ।

View all posts by Jay Khapre

Leave a Comment