Motorola Edge 50 Pro, 144Hz डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर के साथ 125W की चार्जिंग, कीमत बस इतनी

Last updated on November 20th, 2024 at 05:50 pm

मोटोरोला ने हाल ही में अपना एक स्मार्टफोन Motorola Edge 50 Pro निकाला है, जिसमे आपको 144Hz डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर और साथ में 125W की फास्ट चार्जिंग मिलती है। और भी कही फीचर्स इस स्मार्टफोन में मौजूद है, तो आइए इस लेख में हम जानेंगे कि मोटोरोला के इस नए स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन और कीमत क्या है।

Motorola Edge 50 Pro

Performance

Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस की बात की जाए तो इसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 का पावरफुल प्रोसेसर मिलेगा, जो की एक Octa Core प्रोसेसर है, जो 2.63GHz, Single core, Cortex A715 2.4GHz, Tri core, Cortex A715 1.8GHz, Quad core, Cortex A510 पर काम करता है, और यह 64-bit Architecture और 4nm Fabrication पर बना हुआ है। इसमें 8 जीबी LPDDR4X रैम के साथ साथ Adreno 720 ग्राफिक्स लगा हुआ है।

Design

Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन की डिजाइन की बात की जाए तो इसमें Silicone Vegan Leather Back Panel है, जिसकी Height 6.35 inches (161.23 mm), Width 2.85 inches (72.4 mm) और Thickness 0.32 inches (8.19 mm) है। स्मार्टफोन के Weight की बात की जाए तो यह 186 ग्राम का है। स्मार्टफोन IP68 वॉटरप्रूफ और डस्टप्रूफ है। और इसमें फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स है।

Display

Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन में आपको 6.8 inches की 1220 x 2712 pixels की Punch Hole वाली P-OLED, Blue light filter, Curved Display डिस्प्ले मिलती है, जो HDR 10+ को सपोर्ट करती है। डिस्प्ले की Pixel Density 444 ppi हैं, और यह 1 Billion Colors को प्रोड्यूस करती है, इसका Screen to Body Percentage 92.85% हैं। और यह डिस्प्ले 144Hz Refresh Rate को सपोर्ट करता है। और स्मार्टफोन का Touch Refresh Rate 360Hz है।

Camera

Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 1.4 Aperture के साथ 50 MP का है, जो OIS और EIS को सपोर्ट करता है, और सेकेंडरी कैमरा 2.2 Aperture के साथ 13 MP का है, और यह Ultra Wide + Micro Lens कैमरा है। और साथ ही स्मार्टफोन का तीसरा कैमरा एक Telephoto Lens है जो की 10 MP का है, जिसका Aperture 2.0 हैं। और साथ में एक फ्लैशलाइट दी गई है, फ्रंट कैमरा की बात की जाए तो इसमें 50 MP का कैमरा दिया गया है। जिसका Aperture 1.9 है।

स्मार्टफोन के पीछे के कैमरा की बात की जाए तो इससे 3840×2160 @ 30 fps, 1920×1080 @ 60 fps की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। और सामने के कैमरा से 1920×1080 @ 60 fps की रिकॉर्डिंग की जा सकती है, और साथ ही साथ इसमें Dual Video Recording, Slow Motion जैसे और कही फीचर्स मौजूद है।

Battery

Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन में आपको 4500 mAh की नॉन रिमूवेबल लिथियम पॉलिमर बैटरी मिलती है, जो 125W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, और यह स्मार्टफोन को 0 से 100% चार्ज सिर्फ 18 मिनिट में कर देती है, साथ ही साथ यह 50W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है, और इसमें वायरलेस रिवर्स चार्जिंग का भी ऑप्शन है।

Storage

Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन की स्टोरेज की बात की जाए तो इसमें 256 जीबी की UFS 2.2 की स्टोरेज है। और इसमें स्टोरेज को SD Card के सहायता से बढ़ाया नही जा सकता है।

Software

Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम में आपको Andriod 14 के साथ Motorola का Hello UI देखने को मिलता है।

Connectivity

Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन में Dual Nano Sim के साथ साथ 5G और 4G VoLTE कनेक्टिविटी मिलती है, और Wifi 6, Bluetooth 5.4 वर्जन मिलेगा, यह स्मार्टफोन USB OTG सपोर्ट के साथ आता है, और इसमें GPS, Glonass जैसे फीचर्स है, यह स्मार्टफोन में आपको NFC भी मिलता है।

Sound

Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन में Dolby Atmos Sound के साथ Dual Speakers दिया गया है। और साथ में Audio Jack Type C को सपोर्ट करता है।

Sensors

Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन में आपको On Screen Fingerprint Sensor देखने को मिलता है और साथ ही साथ Face Unlock Sensor भी इसमें मौजूद है। और अन्य Sensors की बात की जाए तो इसमें Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope जैसे Sensors मौजूद है।

Price And Availability

Motorola Edge 50 Pro दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है:

* 8GB रैम + 256GB स्टोरेज – ₹31,999
* 12GB रैम + 256GB स्टोरेज – ₹35,999

यह फोन Black Beauty, Luxe Levender, Moonlight Pearl जैसे तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, आप इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और अन्य प्रमुख ऑनलाइन रिटेलर्स से खरीद सकते हैं।

आशा है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। ऐसे ही और जानकारी आपको मिलती रहे उसके लिए आप हमारे साथ बने रहे, धन्यवाद

Jay Khapre

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जय खापरे है, मैं इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूं और इस वेबसाइट के माध्यम से कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल, टेक न्यूज और टेक्नोलॉजी से संबंधित सभी जानकारी आपको देता हूँ।

View all posts by Jay Khapre

Leave a Comment