Best Laptops Under 50000, पचास हजार में आनेवाले बेस्ट लैपटॉप, जानिए जानकारी

कुछ सालों पहले ऐसा कुछ नहीं था, अगर आपको कोई लैपटॉप लेना है तो ज्यादा पैसे खर्च पड़ता था। परंतु अब दुनिया इसके विपरीत चल रही है, अगर आपको वर्तमान में कोई लैपटॉप लेना है तो आजकल लैपटॉप के दामों में काफी गिरावट देखने को मिली है। अब आप अच्छे से अच्छा लैपटॉप कम दाम में ले सकते है और इसकी स्पेसिफिकेशन भी इतनी बढ़िया है कि आप इसमें गेमिंग भी कर सकते है। तो आइए इस लेख में हम देखते है कि वह कौनसे लैपटॉप है जो 50,000 के अंदर आपको सबसे अच्छी स्पेसिफिकेशन देते है।

1) HP 15s-eq2132AU (8H968PA) Laptop

HP 15s-eq2132AU (8H968PA) Laptop

यह लैपटॉप HP ब्रांड के तरफ से आता है। जिसका Model No. HP 15s-eq2132AU (8H968PA) है, लैपटॉप की Weight की बात की जाए तो यह 1.69 kg weight के साथ आता है, और यह Natural Silver कलर में उपलब्ध है और इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए आपको Windows 11 Home Basic दिया गया है।

लैपटॉप के डिस्प्ले की बात की जाए तो इसमें 15.6 Inches की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1920 x 1080 Pixels का है, इसकी pixel density 141 ppi है, यह डिस्प्ले Micro Edge Anti Glare है, और इसकी ब्राइटनेस 250 Nits है और यह लैपटॉप 45% NTSC को सपोर्ट करता है

लैपटॉप के परफोर्मेंस के तरफ देखा जाए तो इसमें AMD Ryzen 5 – 5500U  का Hexa Core सीपीयू दिया गया है जो 4.0 Ghz पर काम करता है इसकी Cache 8 MB की है और साथ ही साथ ग्राफिक्स के लिए लैपटॉप में AMD Redeon के ग्राफिक्स दिए गए है।

लैपटॉप के मेमोरी पर ध्यान दिया जाए तो इसमें 3200 Mhz की 16 जीबी Dual Channel DDR4 रैम दी गई है। और साथ में स्टोरेज के लिए 512 जीबी की M.2 SSD दी गई है।

लैपटॉप को लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लिए इसमें लीथियम आयन की 3 Cell, 41 Whrs की बैटरी दी गई है, जो 65W के साथ साथ फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

लैपटॉप की नेटवर्किंग की बात की जाए तो इसमें आपको Wi-Fi 5 और Bluetooth 5.0 के साथ साथ Wireless LAN 802.11 a/b/g/n/ac का भी सपोर्ट मिलता है।

लैपटॉप के पोर्ट्स की बात करे तो इसमें आपको 1 HDMI Port, 1 USB Type C Port, SD Card Reader, Headphone Jack, Microphone Jack जैसे पोर्ट्स मिलते है।

लैपटॉप के मल्टीमीडिया सेक्शन की बात करे तो इसमें आपको 720p वाला Web-cam देखने को मिलता है जो Integrated Dual Array Digital Microphone के साथ आता है, और इसमें Dual Speakers भी दिया गया है।

लैपटॉप के बाह्य उपकरणों की बात की जाए तो इसमें Hp Imagepad With Multi-Touch Gesture Support मिलता है, और कीबोर्ड की बात करे तो इसमें आपको Full-Size, Natural Silver Keyboard With Numeric Keypad मिलता है जिससे आप अच्छे से टाइपिंग का काम कर सकते है और यह एक Backlit कीबोर्ड है, ताकि आपको रात में कीबोर्ड से काम करने में परेशानी ना हो।

HP के इस लैपटॉप में आपको 1 साल की वारंटी मिलती है, और इसके बॉक्स पैकेज में आपको लैपटॉप, पावर एडाप्टर, यूजर मैनुअल, और वारंटी कार्ड मिलता है।

HP 15s-eq2132AU (8H968PA) Laptop की कीमत 42,900 रुपए है और इस कीमत पर यह आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

2) ASUS Vivobook 16X M1603QA-MB502WS Laptop

ASUS Vivobook 16X M1603QA-MB502WS Laptop

यह लैपटॉप ASUS ब्रांड के तरफ से आता है। जिसका Model No. 16X M1603QA-MB502WS है, और यह Vivobook सीरीज का लैपटॉप है, लैपटॉप की Weight की बात की जाए तो यह 1.80 kg weight के साथ आता है, और यह Quiet Blue, Silver कलर में उपलब्ध है और इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए आपको Windows 11 Home Basic दिया गया है।

लैपटॉप के डिस्प्ले की बात की जाए तो इसमें 16 Inches की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1920 x 1280 Pixels का है, इसकी pixel density 142 ppi है, यह एक OLED डिस्प्ले है यह डिस्प्ले Micro Edge Anti Glare है, और इसकी ब्राइटनेस 300 Nits है और यह लैपटॉप 45% NTSC को सपोर्ट करता है

लैपटॉप के परफोर्मेंस के तरफ देखा जाए तो इसमें AMD Ryzen 5 – 5600H का Hexa Core सीपीयू दिया गया है जो 4.2 Ghz पर काम करता है इसकी Cache 19 MB की है और साथ ही साथ ग्राफिक्स के लिए लैपटॉप में AMD Redeon Vega 7 के ग्राफिक्स दिए गए है।

लैपटॉप के मेमोरी पर ध्यान दिया जाए तो इसमें 3200 Mhz की 8 जीबी Single Channel DDR4 रैम दी गई है। जिसे आप 16 जीबी तक बढ़ा सकते है, और साथ में स्टोरेज के लिए 512 जीबी की SSD दी गई है।

लैपटॉप को लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लिए इसमें लीथियम आयन की 3 Cell की बैटरी दी गई है, जो 50W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

लैपटॉप की नेटवर्किंग की बात की जाए तो इसमें आपको Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.2 के साथ साथ Wireless LAN 802.11 b/g/n/ax का भी सपोर्ट मिलता है।

लैपटॉप के पोर्ट्स की बात करे तो इसमें आपको 1 HDMI Port, 1 USB 2.0 Port, 1 USB Type C Port, Headphone Jack, Microphone Jack जैसे पोर्ट्स मिलते है।

लैपटॉप के मल्टीमीडिया सेक्शन की बात करे तो इसमें आपको 720p वाला Web-cam देखने को मिलता है जो Built-in Array Microphone के साथ आता है, और इसमें Dual Speakers भी दिया गया है।

लैपटॉप के बाह्य उपकरणों की बात की जाए तो इसमें Touchpad मिलता है, और कीबोर्ड की बात करे तो इसमें आपको Chiclet Keyboard with Num-key, मिलता है जिससे आप अच्छे से टाइपिंग का काम कर सकते है और यह एक Backlit कीबोर्ड है, ताकि आपको रात में कीबोर्ड से काम करने में परेशानी ना हो। और साथ में फिंगरप्रिंट सेंसर भी इसमें मौजूद है।

ASUS के इस लैपटॉप में आपको 1 साल की वारंटी मिलती है, और इसके बॉक्स पैकेज में आपको लैपटॉप, पावर एडाप्टर, यूजर मैनुअल, और वारंटी कार्ड मिलता है।

ASUS Vivobook 16X M1603QA-MB502WS Laptop की कीमत  47,389 रुपए है और इस कीमत पर यह आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

3) Honor MagicBook X16 (BRN-F56) Laptop

Honor MagicBook X16 (BRN-F56) Laptop

यह लैपटॉप HONOR ब्रांड के तरफ से आता है। जिसका Model No. (BRN-F56) है, और यह MagicBook सीरीज का लैपटॉप है, लैपटॉप की Weight की बात की जाए तो यह 1.75 kg weight के साथ आता है, और यह Space Gray कलर में उपलब्ध है और इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए आपको Windows 11 Home Basic दिया गया है।

लैपटॉप के डिस्प्ले की बात की जाए तो इसमें 16 Inches की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1920 x 1200 Pixels का है, इसकी pixel density 142 ppi है, यह डिस्प्ले 100% sRGB है और इस डिस्प्ले को Rheinland Low Blue Light का सर्टिफिकेशन मिला हुआ है, और इसकी ब्राइटनेस 300 Nits है और यह लैपटॉप 72% NTSC को सपोर्ट करता है

लैपटॉप के परफोर्मेंस के तरफ देखा जाए तो इसमें Intel Core i5-12450H (12th Gen) सीपीयू दिया गया है, और यह एक Octa Core सीपीयू है, जो 4.40 Ghz पर काम करता है इसकी Cache 12 MB की है और साथ ही साथ ग्राफिक्स के लिए लैपटॉप में Intel UHD के ग्राफिक्स दिए गए है।

लैपटॉप के मेमोरी पर ध्यान दिया जाए तो इसमें 4266 Mhz की 16 जीबी Dual Channel LPDDR4x रैम दी गई है। और साथ में स्टोरेज के लिए 512 जीबी की SSD दी गई है।

लैपटॉप को लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लिए इसमें लीथियम पॉलिमर की 3 Cell की बैटरी दी गई है, जो 65W के साथ साथ फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। और यह एक चार्ज में 11.5 Hours चल सकती है।

लैपटॉप की नेटवर्किंग की बात की जाए तो इसमें आपको Wi-Fi 5 और Bluetooth 5.1 के साथ साथ Wireless LAN 802.11 a/b/g/n/ac का भी सपोर्ट मिलता है।

लैपटॉप के पोर्ट्स की बात करे तो इसमें आपको 1 HDMI Port, 1 USB Type C Port, Headphone Jack, Microphone Jack जैसे पोर्ट्स मिलते है।

लैपटॉप के मल्टीमीडिया सेक्शन की बात करे तो इसमें आपको 720p वाला Web-cam देखने को मिलता है जो Built-in Microphone के साथ आता है, और इसमें Dual Speakers भी दिया गया है। जो Immersive Surround Sound को सपोर्ट करता है।

लैपटॉप के बाह्य उपकरणों की बात की जाए तो इसमें Support 5-Point Multi-Touch Pad मिलता है, और कीबोर्ड की बात करे तो इसमें आपको Full-Size Keyboard With Numeric Keypad मिलता है जिससे आप अच्छे से टाइपिंग का काम कर सकते है और यह एक Backlit कीबोर्ड है, ताकि आपको रात में कीबोर्ड से काम करने में परेशानी ना हो। और साथ में फिंगरप्रिंट सेंसर भी इसमें मौजूद है।

HONOR के इस लैपटॉप में आपको 1 साल की वारंटी मिलती है, और इसके बॉक्स पैकेज में आपको लैपटॉप, पावर एडाप्टर, यूजर मैनुअल, और वारंटी कार्ड मिलता है।

Honor MagicBook X16 (BRN-F56) Laptop की कीमत 43,990 रुपए है और इस कीमत पर यह आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

आशा है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। ऐसे ही और जानकारी आपको मिलती रहे उसके लिए आप हमारे साथ बने रहे, धन्यवाद

Jay Khapre

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जय खापरे है, मैं इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूं और इस वेबसाइट के माध्यम से कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल, टेक न्यूज और टेक्नोलॉजी से संबंधित सभी जानकारी आपको देता हूँ।

View all posts by Jay Khapre

Leave a Comment