Air Gestures के साथ 50MP AI कैमरा और 45W की चार्जिंग दे रहा है ये फोन, कीमत सुनकर उड़ जायेंगे होश

Last updated on November 20th, 2024 at 05:40 pm

Realme ने हाल ही में अपना एक Budget Killer 5G स्मार्टफोन Realme 12x 5G निकाला है जो की कम बजट में आपके लिए एक अच्छा पैकेज हो सकता है। Realme ने स्मार्टफोन में Air Gestures, 50MP कैमरा के साथ 45W की फास्ट चार्जिंग भी दी है। तो आइए जानते है, स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन और कीमत क्या है।

Realme 12x 5G

Performance

Realme 12x 5G स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस की बात की जाए तो इसमें MediaTek Dimensity 6100 Plus का प्रोसेसर मिलेगा, जो की एक Octa Core प्रोसेसर है, जो 2.2GHz, Dual core, Cortex A76 2GHz, Hexa Core, Cortex A55 पर काम करता है, और यह 64-bit Architecture और 6nm Fabrication पर बना हुआ है। इसमें 8 जीबी LPDDR4 रैम के साथ साथ Mali-G57 MC2 ग्राफिक्स लगा हुआ है।

Design

Realme 12x 5G स्मार्टफोन की डिजाइन की बात की जाए तो इसमें Back Panel प्लास्टिक का है, और यह दो कलर ऑप्शन में आता है, (1) Twilight Purple (2) Woodland Green, स्मार्टफोन की 6.52 inches (165.6 mm), 3 inches (76.1 mm), और Thickness 0.3 inches (7.69 mm) हैं। स्मार्टफोन के Weight की बात की जाए तो यह 188 ग्राम का है। स्मार्टफोन IP54 Splash Proof और डस्टप्रूफ है। और इसमें फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स है।

Display

Realme 12x 5G स्मार्टफोन में आपको 6.72 inches की 1080 x 2400 pixels की Punch Hole वाली IPS LCD डिस्प्ले मिलेगी, डिस्प्ले की Pixel Density 392 ppi हैं, और यह 16 Million Colors को प्रोड्यूस करता है, इसका Screen to Body Percentage 86.51% हैं। और यह डिस्प्ले 120Hz Refresh Rate को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन की ब्राइटनेस 800 nits है। और स्मार्टफोन का Touch Refresh Rate 240Hz है।

Camera

Realme 12x 5G स्मार्टफोन में आपको Dual कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 1.8 Aperture के साथ 50 MP का है, और सेकेंडरी कैमरा 2.4 Aperture के साथ 2 MP का है, और साथ में एक फ्लैशलाइट दी गई है, फ्रंट कैमरा की बात की जाए तो इसमें 8 MP का कैमरा दिया गया है।

स्मार्टफोन के पीछे के कैमरा की बात की जाए तो इससे 1920×1080 @ 30 fps, 1280×720 @ 30 fps की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। और सामने के कैमरा से 1920×1080 @ 30 fps, 1280×720 @ 30 fps की रिकॉर्डिंग की जा सकती है, और साथ ही साथ इसमें Dual Video Recording जैसे और कही फीचर्स मौजूद है।

Battery

Realme 12x 5G स्मार्टफोन में आपको 5000 mAh की नॉन रिमूवेबल लिथियम पॉलिमर बैटरी मिलेगी, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जो स्मार्टफोन को 30 मिनिट में 50% तक चार्ज करती है।

Storage

Realme 12x 5G स्मार्टफोन की स्टोरेज की बात की जाए तो इसमें 128 जीबी की UFS 2.2 की स्टोरेज है। और इसमें स्टोरेज को SD Card के सहायता से 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। और यह स्मार्टफोन Hybrid Sim Slot के साथ आता है।

Software

Realme 12x 5G स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम में आपको Andriod 14 के साथ Realme का Realme UI देखने को मिलेगा।

Connectivity

Realme 12x 5G स्मार्टफोन में Dual Nano Hybrid Sim Slot के साथ साथ 5G और 4G VoLTE कनेक्टिविटी मिलेगी, और Wifi 5, Bluetooth 5.3 वर्जन मिलेगा, यह स्मार्टफोन USB OTG सपोर्ट के साथ आता है, और इसमें GPS, Glonass जैसे फीचर्स है।

Sound

Realme 12x 5G स्मार्टफोन में Sound के लिए Single Speaker दिया गया है। और साथ में 3.5 mm Audio Jack दिया गया है।

Sensors

Realme 12x 5G स्मार्टफोन में आपको Side Mounted Fingerprint Sensor देखने को मिलेगा और साथ ही साथ Face Unlock Sensor भी इसमें मौजूद है। और अन्य Sensors की बात की जाए तो इसमें Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope जैसे Sensors मौजूद है।

Price And Availability

Realme 12x 5G तीन स्टोरेज वेरिएंट में आता है:

* 4GB रैम + 128GB स्टोरेज – ₹11,999
* 6GB रैम + 128GB स्टोरेज – ₹13,499
* 8GB रैम + 128GB स्टोरेज – ₹14,999

यह फोन Twilight Purple और Woodland Green दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, आप इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और अन्य प्रमुख ऑनलाइन रिटेलर्स से खरीद सकते हैं।

आशा है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। ऐसे ही और जानकारी आपको मिलती रहे उसके लिए आप हमारे साथ बने रहे, धन्यवाद

Jay Khapre

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जय खापरे है, मैं इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूं और इस वेबसाइट के माध्यम से कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल, टेक न्यूज और टेक्नोलॉजी से संबंधित सभी जानकारी आपको देता हूँ।

View all posts by Jay Khapre

Leave a Comment