Motorola का सबसे सस्ता 5G फोन, पावरफुल प्रोसेसर के साथ, कीमत सुनकर हो जायेंगे हैरान

Last updated on November 20th, 2024 at 05:45 pm

Motorola का यह स्मार्टफोन आजकल काफी चर्चे में है क्योंकि यह Motorola का अब तक का सबसे सस्ता 5G फोन है। पर यह फोन 5G होने के साथ साथ अपने साथ एक पावरफुल प्रोसेसर लाता है, जो की इस कीमत पर मिलना लगभग नामुमकिन है, आज हम जिस स्मार्टफोन की बात कर रहे है उस स्मार्टफोन का नाम है Motorola G34 5G. आइए इस लेख में हम जानते है, की इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन क्या क्या है।

Motorola G34 5G

Performance

Motorola G34 5G स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस की बात की जाए तो इसमें Qualcomm Snapdragon 695 का पावरफुल प्रोसेसर मिलेगा, जो की एक Octa Core प्रोसेसर है, जो 2.2 GHz, Dual core, Kryo 660 + 1.8 GHz, Hexa Core, Kryo 660 पर काम करता है, और यह 64-bit Architecture और 6nm Fabrication पर बना हुआ है। इसमें 8 जीबी LPDDR4X रैम के साथ साथ Adreno 619 ग्राफिक्स लगा हुआ है।

Design

Motorola G34 5G स्मार्टफोन की डिजाइन की बात की जाए तो इसमें ग्रीन कलर वैरिएंट का Back Panel Vegen Leather का हैं, स्मार्टफोन की Height 162.7 mm Width 74.6 mm और Thickness 8.0 mm हैं। स्मार्टफोन के Weight की बात की जाए तो यह 180 ग्राम का हैं। स्मार्टफोन IP52 Splash proof और डस्टप्रूफ है। और इसमें फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स है।

Display

Motorola G34 5G स्मार्टफोन में आपको 6.5 inches की 720 x 1600 pixels की Punch Hole वाली IPS डिस्प्ले है, डिस्प्ले की Pixel Density 270 ppi हैं, इसका Screen to Body Percentage 89% हैं। और यह डिस्प्ले 120Hz Refresh Rate को सपोर्ट करता है।

Camera

Motorola G34 5G स्मार्टफोन में आपको Dual कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 1.8 Aperture के साथ 50 MP का होगा, और सेकेंडरी कैमरा 2.4 Aperture के साथ 2 MP का होगा, और साथ में एक फ्लैशलाइट दी गई है, फ्रंट कैमरा की बात की जाए तो इसमें 16 MP का कैमरा दिया गया है। जिसका Aperture 2.4 हैं।

स्मार्टफोन के पीछे के कैमरा की बात की जाए तो इससे 1920×1080 @ 30 fps, की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। और सामने के कैमरा से 1920×1080 @ 30 fps, की रिकॉर्डिंग की जा सकती है, और साथ ही साथ इसमें Dual Video Recording, Audio Zoom जैसे और कही फीचर्स मौजूद है।

Battery

Motorola G34 5G स्मार्टफोन में आपको 5000 mAh की नॉन रिमूवेबल लिथियम पॉलिमर बैटरी मिलेगी जो 20W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Storage

Motorola G34 5G स्मार्टफोन की स्टोरेज की बात की जाए तो इसमें 128 जीबी की UFS 2.2 की स्टोरेज है। और इसमें स्टोरेज को SD Card के सहायता से 1 टीबी बढ़ाया जा सकता है। और यह स्मार्टफोन Hybrid Sim Slot के साथ आता है।

Software

Motorola G34 5G स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम में आपको Andriod 14 के साथ Stock Android UI देखने को मिलेगा।

Connectivity

Motorola G34 5G स्मार्टफोन में Dual Nano Hybrid Sim Slot के साथ साथ 5G और 4G VoLTE कनेक्टिविटी मिलेगी, और Wifi 5, Bluetooth 5.1 वर्जन मिलेगा, यह स्मार्टफोन USB OTG सपोर्ट के साथ आएगा, और इसमें GPS, Glonass जैसे फीचर्स होंगे।

Sound

Motorola G34 5G स्मार्टफोन में Sound के लिए Dolby Atmos के साथ Dual Speakers दिया गया है। और साथ में 3.5 mm Audio Jack दिया गया है।

Sensors

Motorola G34 5G स्मार्टफोन में आपको Side Mounted Fingerprint Sensor देखने को मिलेगा और साथ ही साथ Face Unlock Sensor भी इसमें मौजूद है। और अन्य Sensors की बात की जाए तो इसमें Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope जैसे Sensors मौजूद है।

Price

Motorola G34 5G स्मार्टफोन के Higher Variant की कीमत 11,999 है। और यह स्मार्टफोन आपको तीन कलर ऑप्शन में मिलता है।

(1) Charcoal Black

(2) Ice Blue

(3) Ocean Green (Vegan Leather)

Frequently Asked Questions

1) Motorola G34 5G में कौनसा प्रोसेसर मिलता है ?

उत्तर :- Motorola G34 5G में आपको Qualcomm Snapdragon 695 का पावरफुल प्रोसेसर मिलता है।

2) Motorola G34 5G का Back Panel कैसा है ?

उत्तर :- Motorola G34 5G का Back Panel Vegen Leather का है।

3) Motorola G34 5G की Display कैसी है ?

उत्तर :- Motorola G34 5G स्मार्टफोन में आपको 6.5 inches की 720 x 1600 pixels की Punch Hole वाली IPS डिस्प्ले मिलती है।

4) Motorola G34 5G का कैमरा कैसा है ?

उत्तर :- Motorola G34 5G स्मार्टफोन में आपको डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 1.8 Aperture के साथ 50 MP का है, और सेकेंडरी कैमरा 2.4 Aperture के साथ 2 MP का होगा और साथ में एक फ्लैशलाइट दी गई है, फ्रंट कैमरा की बात की जाए तो इसमें 16 MP का कैमरा दिया गया है। जिसका Aperture 2.4 है।

5) Motorola G34 5G में कितने mAH की बैटरी है, और क्या यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है ?

उत्तर :- Motorola G34 5G स्मार्टफोन में आपको 5000 mAh की नॉन रिमूवेबल लिथियम पॉलिमर बैटरी मिलेगी जो 20W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

6) Motorola G34 5G में कितने GB की स्टोरेज है, और क्या इसे SD Card की सहायता से बढ़ाया जा सकता है ?

उत्तर :- Motorola G34 5G स्मार्टफोन की स्टोरेज की बात की जाए तो इसमें 128 जीबी की UFS 2.2 की स्टोरेज होगी। इसमें स्टोरेज को SD Card के सहायता से 1 टीबी बढ़ाया जा सकता है। और यह स्मार्टफोन Hybrid Sim Slot के साथ आता है।

7) Motorola G34 5G में कौनसा ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा ?

उत्तर :- Motorola G34 5G स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम में आपको Andriod 14 के साथ Stock Android UI देखने को मिलेगा।

8) Motorola G34 5G में कौनसी कनेक्टिविटी मिलेगी ?

उत्तर :- Motorola G34 5G स्मार्टफोन में Dual Nano Sim के साथ साथ 5G और 4G VoLTE कनेक्टिविटी मिलेगी।

9) Motorola G34 5G में आपको Sound के लिए कौनसा स्पीकर दिया हैं ?

उत्तर :- Motorola G34 5G स्मार्टफोन में Sound के लिए Dolby Atmos के साथ Dual Speakers दिए गए है।

10) Motorola G34 5G में कौन कौन से Sensors मौजूद है ?

उत्तर :- Motorola G34 5G स्मार्टफोन में आपको Side Mounted Fingerprint Sensor देखने को मिलेगा और साथ ही साथ Face Unlock Sensor भी इसमें मौजूद है। और अन्य Sensors की बात की जाए तो इसमें Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope जैसे Sensors मौजूद है।

आशा है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। ऐसे ही और जानकारी आपको मिलती रहे उसके लिए आप हमारे साथ बने रहे, धन्यवाद

Jay Khapre

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जय खापरे है, मैं इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूं और इस वेबसाइट के माध्यम से कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल, टेक न्यूज और टेक्नोलॉजी से संबंधित सभी जानकारी आपको देता हूँ।

View all posts by Jay Khapre

Leave a Comment